जालंधर/फिल्लौर (हितेश सूरी) : फिल्लौर में अलग – अलग योजनाओं अधीन चल रहे विकास प्रोजेक्टों को उत्साहित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने गुरूवार को सब -डिविज़न फिल्लौर का दौरा किया और सम्बन्धित आधिकारियों के साथ मीटिंगें करने के अलावा कुछ प्रमुख स्थानीय उद्योगों का दौरा भी किया। श्री थोरी ने फिल्लौर में 7 घंटे से अधिक समय बिताया, ने अरबन इनवायरमैंट इम्परूवमैंट प्रोगराम (यूईआईपी), स्मार्ट विलेज कैम्पेन (एसवीसी) और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी स्कीमों के अंतर्गत चल रहे 28.59 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों का जायज़ा लिया। उन्होंने आधिकारियों को फिल्लौर के चौतरफा विकास के लिए इन प्रोजेक्टों को समय पर मुकम्मल करने को यकीनी बनाने के लिए कहा जिसमें सड़की ढांचे का विकास, सीवरेज स्कीमों समेत बहुत से कार्य शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने एस.डी.एम.फिल्लौर के दफ़्तर में आधिकारियों के साथ मीटिंग की, जहां उन्होंने आधिकारियों को इन प्रोजेक्टों को समय सिर मुकम्मल करने के निर्देश दिए। उन्होंने एस.डी.एम. फिल्लौर डॉ. विनीत कुमार को कहा कि वह हर पैंडिंग प्रोजैक्ट की रोज़मर्रा की आधार पर निगरानी करें। श्री थोरी ने आधिकारियों को चेतावनी दी कि लोगों की सेवा में किसी किस्म की कोताही नहीं होनी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने मॉडल गांव संघे खालसा का दौरा किया और गांव को एक माडल गांव में तबदील करने के लिए पंचायत के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस मौके गांव संघे खालसा की पंचायत को एक लाख रुपए का चैक भी भेंट किया। इस दौरान उन्होंने क्रिमिका के फूड प्रोसेसिंग यूनिट और आटोमोबायल इंडस्ट्री जीएनए का दौरा भी किया, जहां उन्होंनेे दोनों उद्योगों को स्थानीय नौजवानों को अधिक से अधिक रोज़गार के मौके मुहैया करवाने की अपील की। बेरोजगार नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवा कर घर-घर रोज़गार योजना को जिले में बड़े स्तर पर सफल बनाने के लिए स्थानीय उद्योगों का सहयोग मांगा। श्री थोरी ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का भी दौरा किया और संस्था की तरफ से जैविक खेती, डेयरी प्रोजेक्टों समेत चलाईं जा रही अलग -अलग गतिविधियों का जायज़ा लिया।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025