जालंधर (मनोज अटवाल) : विदेशों से आयातित पटाखों पर लगे प्रतिबंध के बाद डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को इस प्रकार के पटाखों के भंडारण व बिक्री को लेकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में विदेशी पटाखों की बिक्री की कड़ी निगरानी करें और उचित कार्रवाई को अमल में लाएं। अधिक जानकारी देते हुए श्री थोरी ने कहा कि उद्योग व वाणिज्य विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक पूरे देश में विदेशों से आने वाले पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसलिए इस तरह के पटाखों के भंडारण व बिक्री पर पूरी तरह से बैन है। श्री थोरी ने कहा कि लगातार चेकिंग के लिए जिले भर में विभिन्न महकमों की टीमों का गठन किया जा रहा है, जोकि अपने-अपने क्षेत्रों में सेल और स्टोरेज प्वाइंट्स की चेकिंग करेंगी। श्री थोरी ने अधिकारियों को दिन-रात विदेशी आयातित पटाखों की निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए हैं। गैर-सरकारी संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा ताकि लोगों को इन विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के बारे में जागरूक किया जा सके।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024