जालंधर (हितेश सूरी) : मौजूदा प्रतियोगी दौर में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी स्किल डवलपमेंट करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत निशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग कैंप का आगाज किया गया, जिसकी शुरूआत डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने मंगलवार सुबह खुद बल्टर्न पार्क पहुंचकर करवाई। श्री थोरी ने लड़कियों की हौंसलावजाई करते हुए कहा कि वह मन लगाकर इस ट्रेनिंग कोर्स में हिस्सा लें और अपनी स्किल में इजाफा करें। इस ट्रेनिंग कोर्स का मकसद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे किसी भी ड्राइविंग को लेकर किसी दूसरे पर निर्भर न रहें। वह खुद गाड़ी चलाकर कहीं भी आ-जा सकें और जरूरत पड़ने पर इस स्किल का फायदा उठाते हुए इसे रोजगार के तौर पर भी अपना सकें। साथ ही सिर्फ ड्राइविंग नहीं आने की वजह से उनसे कोई भी मौका छूटना नहीं चाहिए। इस कोर्स के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों का चयन किया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए श्री थोरी ने बताया कि पहले चरण में 70 लड़कियों का चयन ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए किया गया है, जिन्हें दिनभर अलग-अलग शिफ्टों में ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी। यह ट्रेनिंग बल्टर्न पार्क में दी जाएगी, जोकि अगले पंद्रह दिन तक चलेगी। इसके बाद कुछ और बैच शुरू किए जाएंगे। जिला प्रोग्राम अफसर गुरमिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के निर्देशों पर इस कैंप को जिले की दूसरी तहसीलों में शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही अन्य स्थानों पर भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024