जालंधर (हितेश सूरी) : डीसी जालंधर ने कोरोना महामारी के बीच एक और अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की है l जालंधर की छोटी बारादरी स्थित शमशेर अस्पताल के विरुद्ध प्रशासन को शिकायत मिली थी की अस्पताल में कैंसर के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, और गत दिनों देर रात्रि डॉक्टरों द्वारा लापरवाही व ओवरचार्जिंग का मामला सामने आया था l इस मामले में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि शमशेर अस्पताल की लैवल-2 सुविधा मान्यता रद्द कर दी गई है। अब अस्पताल कोई कोरोना मरीज दाखिल नहीं कर पायेगा। कोरोना की आड़ में प्राइवेट अस्पतालों की लूट पर जालंधर में पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। मरीज का कोरोना टेस्ट किए बगैर ही शमशेर हाॅस्पिटल में उसका कोविड का इलाज किया जा रहा था।यही नहीं, लैवल-2 वाले कोविड केयर में मरीज को लेवल थ्री यानी ऑक्सीजन सपोर्ट का ट्रीटमेंट देकर मरीज के परिजनों का मोटा बिल बना दिया। इस दौरान मरीज की मौत भी हो गई। मामले की शिकायत मिली तो शमशेर हॉस्पिटल की कोविड केयर फैसिलिटी सस्पेंड कर दी गई है। अब वो नया मरीज भर्ती नहीं कर सकेंगे। वही विस्तृत जांच के लिए चार मेंबरी कमेटी बना दी गई है। श्री थोरी ने बताया कि एक मरीज को उसके परिजन शमशेर अस्पताल में ले गए थे। यहां उसे बिना RT-PCR टेस्ट के लेवल टू कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इसके बाद अस्पताल के एक्सपर्ट ग्रुप के साथ चर्चा कर उसे लेवल थ्री का ट्रीटमेंट दिया जाने लगा। इसके बाद मरीज के परिवार वालों से दवा व इंजेक्शन के लिए ओवरचार्जिंग की गई। कोरोना के नाम पर लूट के मामले को देखते हुए डीसी जालंधर ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच के लिए SDM-1 , सिविल सर्जन, जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ड्रग्स व वडाला के मेडिकल अफसर डा. अशोक कुमार की कमेटी बना दी है। यह कमेटी अस्पताल में हुई अनियमितताओं के साथ ओवरचार्जिंग, दवा खरीद, उनके वितरण आदि की जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देगी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024