जालंधर (हितेश सूरी) : 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला कमलेश कुमारी (बेबे जी), जो फगवाड़ा गेट मार्केट में करीब 30 वर्षों से शाम से आधी रात तक परौंठे बनाने की एक छोटी सी दुकान चला रही है। कमलेश कुमारी को सहायता देने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्यान थोरी ने आज 50,000 रुपए का चैक जारी किया। एसडीएम डॉ. जयइन्दर सिंह ज़िला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वरिन्दर बैंस के साथ आज प्रकाश नगर क्षेत्र में कमलेश कुमारी के घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के अलावा उनको वित्तीय सहायता का चैक सौंपा। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर यह वित्तीय सहायता सीएसआर फंड्स में से बुज़ुर्ग उद्यमी को हौंसलावजाई के लिए प्रदान की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बुज़ुर्ग महिला कमलेश कुमारी को एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा भी की गई है। श्री थोरी ने कहा कि यह सहायता जल्दी ही कमलेश कुमारी को दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को बुज़ुर्ग महिला को उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में सहायता करने में सहायता मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए हैं। श्री थोरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ज़िला प्रशासन कमलेश कुमारी को हर अपेक्षित सहायता मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। सब डिविज़नल मैजिस्ट्रेट ने आज बुज़ुर्ग महिला के घर का दौरा करके उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गई है , जिससे उनको आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024