‘ टैगोर अस्पताल जालंधर ‘ से शुरू हुआ प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
डा. विजय महाजन ने लगवाया सबसे पहले एंटी कोरोना टीका
जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले सरकारी मेडिकल स्टाफ के एंटी कोरोना वैक्सीनेशन के बाद आज प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। जिसके अंतगर्त सर्वप्रथम आज टैगोर अस्पताल में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. विजय महाजन ने पहला टीका लगवाया ।इस अवसर पर अस्पताल के सारे स्टाफ का टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सिविल अस्पताल से मेडिकल अफसर डा. एकता का अस्पताल प्रबंधन ने स्वागत किया। डा. विजय महाजन ने कहा कि सभी देशवासियों को कोरोना के विरुद्ध शरू किये गए इस अभियान में शामिल होकर टीकाकरण करवाना चाहिए। डा. विजय महाजन ने आगे कहा कि सरकारी मेडिकल स्टाफ के साथ -साथ प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ ने भी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।