
जालंधर (हितेश सूरी) : आज यूथ एसोसिएशन जालंधर NGO द्वारा गुजा पीर स्थित संस्था के कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रधान अरविंद अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा हर बार की तरह इस बार भी सर्दियों में जर्रुतमंद लोगो को गर्म कपड़े, जूते और कंबल बांटे जायेंगे। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने सभी शहरवासियों से अपने पुराने कपड़े, जूते व अन्य जरुरत के सामान को देकर जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। इस मौके पर देश के रक्षा प्रमुख श्री बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी दी गयी। इस मौके पर संस्था के प्रवासी विंग इंचार्ज अजय साहनी ने कहा कि आजकल के नौजवानों को देश वीर शहीदो से प्रेरणा लेनी चाहिये और देश हित के कार्य करने को तत्पर रहना चाहिए। और साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी किसी जरुरतमंद व्यक्ति की मदद करना चाहता हो वह हमें इन मोबाइल नंबरो 9877882447,6239704361 पर सम्पर्क कर सकता है। इस अवसर पर अमित कुमार, दीपक(जानी), कुणाल, राकेश, सुरिंदर, विजय, अभिषेक, शिव, कृष्णा,प्रताप, सूरज, थाहनु व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।