नवांशहर (मनोज अटवाल) :स्थानीय जिला अस्पताल परिसर में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से चलाया जा रहा ‘साखी वन स्टॉप सेंटर’ जिले में हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान है । हिंसा से पीड़ित महिलाओं के इलाज से लेकर कानूनी कार्रवाई तक केंद्र एक छत के नीचे हर जरूरत को पूरा करता है । यह जानकारी देते हुए केंद्र प्रशासक मंजीत कौर ने समझाया कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य मानसिक राहत के लिए हिंसा पीड़ित महिलाओं को उपचार, कानूनी सहायता और परामर्श प्रदान करना है ।उन्होंने कहा कि केंद्र में अब तक 239 मामले आए हैं, जिनमें से 210 ने दोनों दलों को काउंसलिंग कर अपनी आपसी शिकायतों को दूर कर घर तोड़ने से बचाया है, जो अब शांति से रहते हैं । वे इसे खर्च कर रहे हैं । आगे बताया गया है कि कुछ मामले, जिनमें आपसी समझौते की गुंजाइश नहीं है, उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जाता है । उन्होंने कहा कि अब तक 13 मामले पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं और 11 मामले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए । इसके अलावा केंद्र ने 3 महिलाओं को आश्रय भी दिया है ।उन्होंने कहा कि साखी वन स्टॉप सेंटर में आने वाले पीड़ित को गंभीर आरोपों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता, और सम्मान भी प्रदान की जाती है । उन्होंने कहा कि हिंसा पीड़ित महिला भी केंद्र में पांच दिनों तक अपने बच्चों के साथ आश्रय ले सकती है । जिले की पंचायतों से अपील की कि महिला हिंसा का मामला दिखे तो पीड़ित को जिला अस्पताल परिसर, नवांशहर में स्थापित साखी वन स्टॉप सेंटर नवांशहर के बारे में जागरूक किया जाए ।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024