
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : जालंधर से सीनियर कांग्रेस लीडर जिम्मी कालिया को ट्रेडर्स बोर्ड पंजाब का सदस्य नियुक्त किये जाने पर मिशन स्माइल संस्था के प्रधान चिराग सेठ व उप-प्रधान चिराग सिक्का ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाये दी। बता दे कि ट्रेडर्स बोर्ड GST विभाग के अंतर्गत आता है। नवनियुक्त ट्रेडर्स बोर्ड पंजाब के सदस्य जिम्मी कालिया को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि श्री कालिया ने हमेशा ही मेरा व अन्य युवको का समर्थन किया है। उनकी सलाह एवं अनुभवों की नौजवान पीढ़ी को बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी समस्त टीम दुआ करती है कि श्री कालिया इसी तरह तरक्की करें और अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठां से करते रहे।