
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -1 जगजीत सिंह सरोआ व ACP (नार्थ) सुखजिंदर सिंह की निगरानी में थाना डिवीज़न नंबर 8 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार के नेतृत्व में ASI मदन सिंह इंचार्ज चौंकी फोकल पॉइंट , ASI परमजीत सिंह को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा गश्त दौरान सोडल चौक से पैदल जा रहे एक युवक को 40 नशीले टीकों सहित काबू किया गया। बता दे कि जब पुलिस पार्टी फोकल पॉइंट चौक से सईपुर मोड़ पहंची तो सोडल चौक से पैदल जा रहे उक्त आरोपी के हाथ में वज़नदार लिफाफा लेकर आ रहा था , पुलिस पार्टी को देखकर युवक पीछे पलट गया। लेकिन ASI मदन सिंह इंचार्ज चौंकी फोकल पॉइंट ने शक के आधार पर पुलिस पार्टी के मदद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अनवर मोहम्मद उर्फ़ सोनू पुत्र नाज़रदीन मोहम्मद निवासी पिंड सरीह शंकर थाना नकोदर जिला जालंधर हाल वासी किरायेदार गुरमीत सिंह मकान नंबर 119 नज़दीक सेंट सोल्जर स्कूल अरजन नगर जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया था। आज पुलिस द्वारा आरोपी का 1 दिन का रिमांड लेकर उक्त आरोपियों से पूछताछ करके उनसे यह पता लगाया जा रहा है कि वह नशीले टीकेँ कहा से लेकर आया था और कहाँ-कहाँ नशीले टीकेँ सप्लाई करता था। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।