जालंधर (हितेश सूरी) : अपनी सशक्त व सौम्य प्रवृति के चलते जालंधर सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में हर वर्ग में सक्रिय डा. संजीव शर्मा को आप नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी टिकट पर हल्के का प्रतिनिधित्व सौंपे जाने का निर्णय लगभग तय माना जा रहा है l बता दे की डा. संजीव शर्मा को पिछले विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने उनकी सेवाओं को देखते हुए पार्टी. की टिकट दी थी जिसमें डा. शर्मा ने भारी वोटे प्राप्त की थी l डा. संजीव शर्मा की आम आदमी पार्टी में रह कर की गई सेवाओं को देखते हुए उन्हें पार्टी हाईकमान द्वारा न केवल पार्टी के राज्य स्तरीय डाक्टर विंग का सह प्रभारी ही नियुक्त किया गया बल्कि उन्हें पार्टी के राज्य प्रवक्ता की बड़ी जिम्मेदारी से भी नवाजा गया है l
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हाल ही में पंजाब व पंजाबियों के लिए घोषित गारंटियों को लोगों के घर-घर तक लेकर जाने के कारण जालंधर की स्टार सेन्ट्रल सीट पर डा. संजीव शर्मा ने सब चेहरों से उपर उठ कर पार्टी की पहचान बनायी है l आम आदमी पार्टी के साथ रिकार्ड-तोड़ संख्या में परिवारों को जोड़ने व पार्टी के स्तर पर हल्के की समस्याओं को हल करवाने का श्रेय प्राप्त डा. संजीव शर्मा को अभी से आम आदमी पार्टी के आगामी उम्मीदवार के रुप में पहचाना जाने लगा हैl न्यूज़ लिंकर्स द्वारा सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के लगभग हर वर्ग से लोकप्रियता के आधार पर पार्टी उम्मीदवार के तौर पर जब लोगों से बात की गई तो लोगों में डा. संजीव शर्मा के पक्ष में भारी उत्साह देखने को मिला l कहना न होगा की आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा न्यूज़ लिंकर्स द्वारा पूर्व प्रकाशित जन सर्वो के अनुसार ही अब भी सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के सम्भावित उम्मीदवारों में नम्बर एक पर चल रहे है l