
जालंधर (हितेश सूरी):जालंधर लाईट साऊंड एवं डी जे एसोसिएशन जालंधर के जिलाधीश को एक मांगपत्र दे कर सामाजिक व धार्मिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 30 से बड़ा कर 50 से 100 तक करने की मांग की है l एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया की कोरोना महामारी के चलते पिछले 5 महीनों से डी जे एवं लाईट साऊंड के काम बंद पड़े है l
उन्होने कहा की सरकार द्वारा एक तरफ ठेके, बसे व बाजार खोल दिए गए है पर डी जे व लाईट साऊंड के काम की सार नहीं ली जा रही जिसके विरोद्ध में एसोसिएशन 14 व 15 अगस्त को हड़ताल पर रहेगी l इस अवसर पर सर्वश्री कीमती केसर, सतवीर सिंह, कुलविन्द्र कुमार, पवन गोसाई, प्रदीप कुमार, यश चोपड़ा, रवि बमोत्रा, सन्नी, तरुण कुमार, जसबीर सिंह, सुखजीत साही, सतपाल, अमित सोनू, सतनाम आहूजा, पवन कुमार, रमेश कुमार व सच्चा सिंह आदि उपस्थित थे l