
जालंधर (सुमित कालिया) : राष्ट्रीय परशुराम सेना जिला जालंधर द्वारा हिन्दू नव वर्ष के शुभ आगमन पर जनता मंदिर पक्का बाग में भगवान परशुराम जी का पूजन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा विमल शर्मा ने मुख्य रूप से अध्यक्षता की। इस अवसर पर मनी शर्मा , सुमित कालिया, रमेश शर्मा, पवन भनोट व अन्य सदस्यों ने भगवान परशुराम का पूजन किया।