जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : मकसूदा इलाके के अशोक विहार से एक नया मामला चर्चा में है , जहां पंजाब पुलिस के दो ASI आपस में ही भिड़ गए। एक फल विक्रेता की शिकायत पर पहुंचे PCR व PAP में तैनात ASI के बीच यह झगड़ा हुआ। इस बात का पता लगते ही तुरंत थाना डिवीजन 1 की पुलिस वहां पहुंची और दोनों को थाने लाकर थाना बंद कर दिया । मामले में किरकिरी होते देख पुलिस किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं। इस मामले में दोनों पक्षों के बयान का इंतजार किया जा रहा है।आरोप है की PAP में तैनात ASI रछपाल सिंह एक फल वाले से रोज उधार ले जाता था। शनिवार को जब फल वाले ने रुपए मांगे तो उसने दुर्व्यवहार किया। यही नहीं फल विक्रेता को धमकी भी दी। फल विक्रेता का आरोप है कि उस पर चाकू से हमला किया गया। फल विक्रेता ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में कर दी। जिसके बाद PCR टीम के ASI प्यारे लाल वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि उस वक्त ASI रछपाल सिंह शराब पी रहा था। उसने वही शराब का भरा गिलास प्यारे लाल के ऊपर फेंक दिया। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। जबकि ASI प्यारे लाल ने बाद में कहा कि उस पर पानी फेंका गया था। पुलिस तुरंत दोनों को थाने लाई और थाना बंद कर लिया। बताया जा रहा है कि ASI रछपाल सिंह पर पहले भी शराब पीकर इस तरह का हंगामा करने के आरोप लगते रहे हैं।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024