जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के स्थानीय दकोहा फाटक के सामने वड़िंग गेट के पास स्थानीय लोगो ने पुलिस की वर्दी में एक मुलाजिम व उसके साथी को धड़ दबोचा। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि उक्त मुलाजिम अपने साथी के साथ मिलकर एक थ्री व्हीलर में सवार अपने कुछ ग्राहकों को चिट्टा बेच रहा था। स्थानीय लोगो ने भनक लगते ही उक्त मुलाजिम और उसके साथी को धड़ दबोचा तथा थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिम पीएपी में तैनात है और जबकि उसका साथी ठीक से पंजाबी भाषा भी समझ नहीं पा रहा था। जिससे प्रतीत हो रहा था कि वो किसी निकटवर्ती यूनिवर्सिटी का छात्र है। घटनास्थल पर दोषी मुलाजिम पूरी तरह से नशें में टली दिखाई दे रहा था। वह बार-बार स्थानीय लोगो के आगे अलग-अलग कहानिया घड रहा था । थाना कैंट की पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Articles
जालंधर को कल मिलेगा नया मेयर, डिप्टी मेयर एवं सीनियर डिप्टी मेयर : जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर ने वोटिंग प्रक्रिया गुप्त रखने की उठाई मांग
10/01/2025
लुधियाना में हो सकता है बड़ा खेला : पार्षद तेजिंद्र कौर राजा के सिर पर लुधियाना मेयर पद का ताज सजाकर आप पार्टी खेल सकती है दलित कार्ड
09/01/2025