जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय पठानकोट चौक में सुच्ची पिंड के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में, एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ब्रैड के ट्रक के पीछे घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि उसमें स्कूटी सवार एक महिला और उसकी भतीजी ने दम तोड़ दिया। वहीं, उसी स्कूटी पर सवार एक अन्य महिला व मृतक की बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार 2 महिलाएं 2 बच्चों के साथ पठानकोट चौक से PAP क्वार्टर की तरफ जा रही थी। उसी वक्त यह हादसा हुआ। स्कूटी सवार ज्योति और उनकी साढ़े 3 साल की भतीजी राइना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की बेटी 8 साल की अशनूर व सरोज गंभीर घायल हुई। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस के मुताबिक जख्मी बयान देने की हालत में नहीं है।
पुलिस पता कर रही है कि स्कूटी की स्पीड तेज थी या फिर किसी दूसरी वजह से उनका संतुलन बिगड़ा। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक ज्योति की मां पीएपी में दर्जा चार कर्मचारी है और सरोजा का भाई भी पीएपी में ही काम करता है। वह चारों एक ही स्कूटी पर सवार होकर लम्मा पिंड चौक से होते हुए पीएपी की और जा रही थी। टक्कर इतनी जाबरदस्त थी कि ट्रक की पिछली साइड पर लगा लोहे का गार्ड भी टूट गई। स्कूटी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद राहगीरों और ट्रक ड्राइवर की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।