जालंधर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का शुभारम्भ ; जानें जालंधर में पहला टीका किसने लगवाया ❓❓
जालंधर (हितेश सूरी) : देशभर में आज से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके चलते आज जालंधर में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरम्भ की गयी। जिसमें सिविल अस्पताल में सबसे पहला टीका रिटायर्ड सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा कश्मीरी लाल को लगाया गया है। बता दे कि टीकाकरण का उद्घाटन सिविल सर्जन डा बलवंत सिंह ने किया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल में डीसी जालंधर घनश्याम थोरी भी स्थिति का जायजा लेना पहुंचे थे। बताते चले कि जालंधर में सिविल अस्पताल के अलावा अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर , बस्ती गुजां एवं जालंधर देहात के सिविल अस्पताल नकोदर में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे है। पिछले एक साल से चल रही कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन आने जाने से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। बता दे कि सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन लगायी जाएगी।