सिर्फ इतने मिनट की ही लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन
नई दिल्ली। स्कूल न खुलने के कारण ऑनलाइन तरीके से स्टूडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाइडलाइन जारी की हैं, जिनके अनुसार ही स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस ली जाएंगी। मंत्रालय ने यह गाइडलाइन बच्चों के फिजिकल व मेंटल को ध्यान में रखते हुए जारी की हैं।
इतने मिनट की लगेगी क्लास
मानव संसाधन मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास का समय 30 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए। पहली से आठवीं कक्षा के लिए दो ऑनलाइन सेशन होंगे। प्रत्येक सेशन 45 मिनट का होगा। नौंवीं से 12वीं के लिए 30-45 मिनट की अवधि के चार सेशन होंगे।
अभिभावकों ने उठाए थे सवाल
मानव संसाधन ने अभिभावकों की चिंता को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है। कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शिक्षण संस्थान बंद हैं। शुरुआत में जब स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई थीं, तब अभिभावकों ने डिजिटल कक्षाओं के दौरान स्क्रीन पर बच्चों के बहुत ज्यादा वक्त बिताने की वजह से सवाल उठाए थे। अभिभावकों ने कहा था कि ज्यादा देर स्क्रीन पर बैठने की वजह से बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत दोनों पर ही बुरा असर पड़ रहा है। बच्चे चिड़चिड़े हो रहे हैं।