
होशियारपुर (अमित शर्मा) : पंजाब के उद्योग एवं वनज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज स्थानक वार्ड नंबर 5 में विकास कार्य की शुरुआत की और कहा पंजाब सरकार की तरफ से शहर के हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा। ताकि शहर वासियों के लिए हर प्रकार की सुविधा मिल सके। आज वार्ड नंबर 5 कोऑपरेटिव बैंक से हरि बाबा मंदिर तक की गली गली में ब्लॉक और पेवर वर्क के काम की शुरुआत करते समय संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि करीब 54 लाख रुपए की लागत के साथ काम पूरा होने वाले इस विकास कार्य क्षेत्र को आधुनिक ढंग से पूर्ण करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत होशियारपुर के हर एक वार्ड के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग वार्ड में नई गलियां ओपन जिम सीवरेज और वाटर सप्लाई के काम के इलावा और विकास कार्य किए जा रहे हैं जो कि दिए हुए समय में पूर्ण कर शहरवासियों को छोटे प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लॉक प्रधान शहर मुकेश डावर, नरेंद्र शर्मा, रवि शर्मा ,मीना शर्मा, वरुण शर्मा, रजत ठाकुर ,अनिल महाजन, सरदारी लाल, पूर्व काउंसलर सुदर्शन धीर, माधवी शर्मा, वीनू सोनी,शशि मनोचा, विकास सैनी, प्रियंका दुआ, नरेंद्र व अन्य उपस्थित थे।