
जालंधर (हितेश सूरी) : सरकार द्वारा जारी ने आदेशों के चलते अब शनिवार रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू के बीच जिले के बाजार खुले रहेंगे। जालंधर DC आफिस के सुपरिंटेंडेंट अनिल काला के अनुसार सरकार के आदेशों के मुताबिक शनिवार रात 8 बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा, जो सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा रविवार को दुकानें खुली रखने की राहत दी गई है। इसके साथ-साथ ही कर्फ्यू को लेकर दिए गए निर्देशों कर पालन भी करना पड़ेगा। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार देर रात जारी किए नए आदेशों के बाद रविवार को कर्फ्यू को लेकर लोगों में असमंजस था, जिसे प्रशासन ने दूर कर दिया है।