
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : कल मिशन स्माइल संस्था के सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी , सांसद संतोख चौधरी की धर्मपत्नी करमजीत कौर , विधायक राजिंदर बेरी और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निवास स्थान पर पहुँचकर दीवाली की शुभकामनायें दी और उनका आशीर्वाद लिया। सभी ने मिशन स्माइल संस्था की बहुत प्रशंसा की और मार्गदर्शन भी किया । इस अवसर पर राघव पंडित , चिराग सेठ , चिराग सिक्का , आलमप्रीत सिंह , सरबजीत सिंह, जसकरण मलही व अन्य उपस्थित थे।