
अमृतसर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : तरना दल प्रमुख बाबा गज्जन सिंह के निधन की दुखद खबर सामने आई है। बता दे कि वह बाबा बकाला साहिब के मौजूदा प्रमुख थे। बाबा गज्जन सिंह जी हमेशा ही निहंग सिंहों का मार्ग दर्शन करते रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाबा गज्जन सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बाबा गज्जन सिंह गुरु सेवा में हमेशा तत्पर रहे हैं।