जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : जालंधर के नकोदर चौंक के नजदीक दोआबा अस्पताल में आज उस समय बड़ा हंगामा हो गया जब वहां एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों ने अस्पताल के बाहर धरना लगा कर हंगामा किया। बताते चलें कि महिला के परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राहुल निवासी बस्ती दानिशमन्दां ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू को गर्भवती हालत में उसने दोआबा अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि पत्नी की हालत ठीक नहीं है और उसे किडनी के माहिर अस्पताल में ले जाए। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी की किडनी ख़राब हो चुकी है। इसके बाद उसकी मौत हो गई। राहुल का आरोप है कि दोआबा अस्पताल के डॉक्टरों ने गलत टीका लगाया, जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं ACP (सैंट्रल) हरसिमरत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए और लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के लिए वह मैडीकल रिपोर्ट तैयार करेंगे और रिपोर्ट आने के बाद बनती कानूनी कार्यवाही करेंगे। वही दोआबा अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष ने सभी आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024