
जालंधर (हितेश सूरी) : बालाजी मेडिकोस एंड कॉस्टमेटिक्स , मेट्रोपोलिस लैब और BCN हर्बल की तरफ से जालंधर हाइट्स में दो दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। बता दे कि यह कैंप 27 , 28 फरवरी को लगाया गया । बताया जा रहा है कि इस कैंप में करीब 200 लोग शामिल हुए और उन्होंने अपने मेडिकल टैस्ट करवाए और साथ ही अपने सम्बंधित बिमारियों की जानकारी ली। इस मौके पर चड्ढ़ा बिरादरी (रजि.) के प्रधान श्री पंकज चड्ढ़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे। श्री चड्ढा ने कहा कि इस तरह के जनकल्याण कार्य करना समाज के प्रति हमारी पहली जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मैनेजर सुरजीत , विशाल चड्ढा , हेमा चड्ढा , अभी चड्ढा व अन्य मौजूद रहे। इस कैंप के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मैनेजर सुरजीत व विशाल चड्ढा ने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपने शरीर से सम्बंधित सभी टैस्ट करवाते रहना चाहिए जिससे बीमारिया के बारे में चल जाता है और उसका सही समय पर इलाज किया जा सकता है।