जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर पुलिस ने आज फिर कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जालंधर के रस्ता मोहल्ला , अटारी बाजार , किल्ला मोहल्ला , फगवाड़ा गेट , खिंगरा गेट सहित अन्य अंदरूनी बाज़ारों में छापामारी की। बता दे कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन दौरान सभी बाजार व दुकाने पर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन दौरान गैर-जरुरी सामान की दुकाने , नाई की दुकाने , सलून व अन्य दुकाने खोल रखी थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तुरंत छापेमारी की गयी।इस समबन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित थाना डिवीज़न नंबर 3 के ASI दलीप सिंह ने बताया कि जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों अनुसार थाना डिवीज़न नंबर 3 के SHO मुकेश कुमार के नेतृत्व में आज जालंधर के प्रमुख अंदरूनी बाज़ारों में कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लगाए वीकेंड लॉकडाउन दौरान कोविड नियमों के विरुद्ध आज अंदरूनी बाजारों में कुछ दुकानदारों ने दुकाने खोल रखी थी , पुलिस पार्टी द्वारा दुकानदारों के चालान काटे गए और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । उन्होंने कहा कि उक्त दुकानदार अगर फिर कोरोना नियमों की उल्लंघना करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024