जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर की नवनियुक्त डिवीज़नल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा ने आज कहा कि वह लोगों की भलाई के लिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी और विकास नीतियों को लागू करने को पहल देंगे। आज यहां पद संभालने के बाद डिवीज़नल कमिश्नर ने कहा कि लोगों को साफ़-सुथरा, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जाएंगे। IAS 2005 बैच की अधिकारी सपरा ने कहा कि क्षेत्र की तरक्की और लोगों की खुशहाली को यकीनी बनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी और साथ ही डिवीज़न में प्रशासकीय कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली तैयार की जायेगी। इससे पहले डिवीज़नल कमिश्नर के तौर पर तैनात राज कमल चौधरी ने नवनियुक्त डिविज़नल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा के साथ मीटिंग की और जालंधर डिवीज़न से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की । इस दौरान डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एसएसपी सन्दीप कुमार गर्ग, नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा, डीसीपी ट्रैफ़िक नरेश डोगरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, जसबीर सिंह, एसीए पुड्डा अनुपम कलेर, एसडीएम राहुल सिंधु, गौतम जैन, डा. जय इन्द्र सिंह और डा. विनीत कुमार, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह और शायरी मल्होत्रा, ईओ पुड्डा नवनीत कौर बल्ल आदि ने सर्किट हाऊस में डिवीज़नल कमिश्नर का स्वागत किया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024