जालंधर : थाना डिवीज़न नंबर 3 ने मदन फिल्लौर मिल्ल चौक में लगाया विशेष नाका
जालंधर (हितेश सूरी) : शहर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बढ़ रहे मामलों और मृत्यु दर में हो रही वृद्धि से चिंतित प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर रहे है। कोरोना प्रकोप के प्रति लोगो को जागृत करने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मुहीम तेज़ कर दी गयी है। बता दे कि जालंधर में दिन प्रति दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है , जिसके चलते सख्ती भी बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी के चलते लोगो की सुरक्षा को यकीनी बनाने व कोरोना नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जालंधर थाना डिवीज़न नंबर 3 के SHO मुकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मदन फिल्लौर मिल्ल चौक पर विशेष नाकाबंदी करके बिना मास्क के वाहन चालकों व अन्य लोगो को कोविड-19 के नियमों की पालना करने सम्बन्धी जागरूक किया। बताया जा रहा है कि डिवीज़न नंबर 3 की पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष नाकाबंदी की , जिस दौरान उन्होंने मास्क न पहनने वाले लोगो के कोरोना टैस्ट भी किये गए। इस दौरान 70 से ऊपर कोरोना टैस्ट के सैंपल लिए गए और साथ ही मास्क न पहनने वालों व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो के भी चालान किये गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ASI दलीप सिंह व स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगो को मास्क पहनने व कोरोना प्रोटोकॉल सम्बन्धी जागृत किया।