जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने प्राइवेट स्कूलों से माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों पर काम करने की हिदायते जारी की है l बता दे की कुछ प्राइवेट स्कूलो द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को अनदेखा करते हुए छात्रो के अभिभावकों को फीस व अन्य फंडो के नाम पर परेशान किया जा रहा है l जिसके फलस्वरुप आज जालंधर के अभिभावकों द्वारा प्राइवेट स्कूलो की संस्था CBSE Affiliated स्कूल एसोसिएशन के विरुद्ध The All School parents Association नाम पर संस्था का गठन कर जालंधर में रोष मार्च निकाल कर जालंधर के डीसी को मांग पत्र सौंप कर उन्हे प्राइवेट स्कूलो की मनमानी से अवगत करवाया गया था l जिसके बाद जिलाधीश ने पत्र जारी कर प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने के हुक्म जारी किए है l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024