BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJAB

जालंधर : जिले में 16 विशेष नाकों पर मास्क ना पहनने वालो को जुर्माना करने के इलावा उनका कोरोना टैस्ट किया गया

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती करते हुए पुलिस प्रशासन व स्वस्थ्य विभाग ने मिलकर जिले में 16 विशेष नाकों पर बड़ी गिनती में कोरोना टेस्ट किये। इसके इलावा उनसे भारी जुर्माना वसूला गया। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि यह मुहीम चलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना , सामाजिक दूरी रखना व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना आदि की पालना करने सम्बन्धी कई लोग लापरवाही दिखाते है , उनके अंदर जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। श्री थोरी ने कहा कि समूह सब-डिविजनल मजिस्ट्रेटों को भी निर्देश दिए गए है कि वह निजी रूप से इन विशेष नाकों की निगरानी करे और साथ ही यह सुनिक्षित किया जाए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की उल्लंघना करने वालों को जुर्माना करने के इलावा उनके कोविड-19 टैस्ट भी किये जाने चाहिए।श्री थोरी ने बताया कि यह विशेष नाके रेरू बइपास , मकसूदा चौक (नजदीक सब्ज़ी मंडी) , नंगल शामा , बी.एस.एफ चौक , जालंधर हाइटस , कंग साबू नाका , लितरा , बीएसएनएल टावर मेहतपुर , पुलिस स्टेशन मेहतपुर , सेवा केंद्र मेहतपुर , उगी नाका/सरकारी अस्पताल , टी पॉइंट लोहिया ख़ास शाहकोट , रेलवे ओवरब्रिज शाहकोट , सलैचा चौक शाहकोट , सतलुज ब्रिज और नजदीक सिविल अस्पताल फिल्लौर में लगाए गए थे। श्री थोरी ने कहा इन नाकों पर स्वस्थ्य विभाग की टीमें कोविड-19 टेस्टिंग कीटों के साथ मौजूद थे और जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उनके कोविड-19 टैस्ट किये गए। श्री थोरी ने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा मापदंडों को पूरी सख्ती से अपनाया जाये। श्री थोरी ने कहा कि कोविड-19 सम्बन्धी निर्देशों की पालना में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी , अगर ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही देखने को मिलती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री थोरी ने कहा कि लेवल-2 और लेवल-3 कोविड केयर सेंटरों में प्राइवेट प्लांट से आवशयक मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई को यकीनी बनाने हेतु श्री थोरी द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए है। ऑक्सीजन सप्लाई सम्बन्धी अगर कोई समस्या आती है तो उसके निपटान के लिए सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह और डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा नोडल अधिकारी होंगे। उनके द्वारा सभी 19 प्राइवेट कोविड केयर सेंटरों और ऑक्सीजन प्लांट के बीच में बेहतर तालमेल बनाये रखने के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किये गए है। इसी तरह स्वास्थ्य , पुलिस और प्रशासन के 9 नोडल अधिकारी अलग से प्राइवेट ऑक्सीजन प्लांटों के लिए भी नियुक्त किये गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!