
जालंधर (हितेश सूरी) : महानगर में दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों पर रोकने हेतु जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने की अपील की है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करने से ही लोग सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें और साथ ही कार चालक सीट बैल्ट डाल कर ही गाड़ी चलाएं। उन्होंने कहा कि रेड लाइट जंप, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल एवं नशा करके वाहन चलाने का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि लोग शहर में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए सही ढंग से गाड़ियों की पार्किंग करें। श्री चाहल ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।