जालंधर : ग्राउंड जीरो से न्यूज़ लिंकर्स के संवादाता मुकुल घई की विशेष रिपोर्ट
कर्फ्यू के बदले टाइम को लेकर गंभीर नहीं लोग ; प्रशासन भी सुस्त
ज्योति चौक , गुरु नानक मिशन चौक , बस स्टैंड , नकोदर चौक , रेलवे स्टेशन समेत अन्य चौकों में बेखौफ घुमते नज़र आये लोग
ढाबों व होटलों वालों को नहीं कोरोना का डर
देखें वीडियो व तस्वीरें
जालंधर (मुकुल घई) : पंजाब में बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 11 जिलों में कर्फ्यू का समय हालांकि आज 11 बजे से कम करके 9 बजे कर दिया गया है पर लोगो की लापरवाही अभी भी जारी है। न्यूज़ लिंकर्स के विशेष संवादाता मुकुल घई ने आज कर्फ्यू के दौरान शहर के अलग-अलग प्रमुख चौकों , ढाबों , होटलों का दौरा किया। जहाँ कोरोना से बेखौफ लोग खुले आम कर्फ्यू नियमों की धज्जिया उड़ाते नज़र आये। बता दे कि पुलिस प्रशासन भी कोरोना कर्फ्यू को लागू करवाने में बेवस दिखाई दिया। जालंधर के ज्योति चौक , गुरु नानक मिशन चौक , बस स्टैंड , नकोदर चौक , बीएमसी चौक, रेलवे स्टेशन व अन्य कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा हालांकि कर्फ्यू नियमो को लागू करवाने के लिए लोगो पर हल्की सख्ती का भी प्रयोग भी किया जा रहा है व लोगो से पूछताछ भी की जा रही है पर लोगो में कर्फ्यू को लेकर कोई विशेष डर नजर नहीं आ रहा । किन्तु पुलिस मुलाजिमों की प्रमुख चौकों में तैनाती इका-दुका ही दिखाई दे रही है। बता दे जालंधर के बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक ढाबो व होटलो में लगभग 10 :40 बजे तक भी लोगो को भोजन परोसा जा रहा है।