BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट का नशों के खिलाफ अभियान जारी, लुधियाना से नशीली दवाओं की खेप बरामद ; पढ़े क्या है पूरा मामला ??

जालंधर (हितेश सूरी) : 14 अक्तूबर को 27000 नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किए गए लुधियाना के रहने वाले दो लोगों से पूछताछ में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसके तहत पुलिस ने 2.01 करोड़ रूपए कीमत की नशीली दवाओं की खेप बरामद की है। यह बरामदगी लुधियाना के भीड़-भाड़ वाले चेत सिंह नगर इलाके में 14 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद हुई है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने 1 करोड़ रूपए कीमत की दवाइयां भी बरामद कीं हैं, जिसमें लुधियाना ड्रग डिपार्टमेंट की भी सहायता ली गई है। तीसरे आरोपी की पहचान विकास बंसल के रूप में हुई है, जोकि पुलिस को वांछित है। अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसीपी (क्राइम अगेंस्ट वूमन) धर्मपाल, सीआईए इंचार्ज अश्विनी कुमार थाना नंबर आठ के एसएचओ कमलजीत सिंह की एक टीम ने लुधियाना के चेत सिंह नगर में 17 अक्टूबर की रात को आरोपी पियूष की निशानदेही पर रेड की थी, जो कि 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इलाका पार्षद की मौजूदगी में घर के चार कमरों को सील किया गया। अगली सुबह पुलिस डिपार्टमेंट ने लुधियाना के ड्रग विभाग को सूचित किया जिसके बाद जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी कुलविंदर सिंह ड्रग इंस्पेक्टर रूप प्रीत कौर संदीप कौशिक अमित लखन पाल रविंद्र कुमार और गुरप्रीत सिंह सोढ़ी मौके पर पहुंचे। श्री भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने इलाका पार्षद आरोपी विकास बंसल के एक रिश्तेदार की मौजूदगी में चारों कमरों की तलाशी ली जहां कमरे में रखे हुए ढेरों बक्से बरामद हुए। पुलिस ने 4.65 लाख बुपरीनाॅरफिन, 3.61 लाख ट्रामाडोल गोलियां, 58000 एलपराजोलम, 4.19 लाख कलोनाजैपम,1.17 लाख ट्रामाडोल कैप्सूल व 1149 कोडिन सिरप, जो कि कुल 13.04 लाख गोलियां, 1.17 लाख कैप्सूल, 1149 बोतलें हैं, की कीमत 2.01 करोड़ रूपए है बरामद की हैं। इसके अलावा ड्रग विभाग ने 11.49 लाख गोलियां 10000 टीके और 6000 सिरप ड्रग व कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जब्त किए हैं। यह भारी रिकवरी क्षेत्र में नशीली दवाइयों की सप्लाई की कमर तोड़ने में सहायक साबित होगी। श्री भुल्लर ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के जखीरे का सोर्स और भगोड़े आरोपी विकास बंसल गिरफ्तारी के लिए अगली कार्रवाई की जा रही है। नशे के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की यह मुहिम ऐसे ही जारी रहेगी जब तक पंजाब नशा मुक्त नहीं बनता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!