जालंधर (हितेश सूरी) : वरिष्ठ अकाली नेता एच एस वालिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ जोशी के पास सैंपल दिया था , आज सुबह ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। सुबह ही एच एस वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बहुत सारे दोस्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। श्री वालिया ने यह भी कहा कि मै अब एकांतवास में है और बिलकुल स्वस्थ्य हूँ । श्री वालिया जल्द ही लोगो के सेवा में हाज़िर होंगे। बता दे कि श्री वालिया पूर्ण लॉकडाउन में जनहित कार्यों में सबसे आगे थे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024