जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में कोविड -19 संबंधी प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर 379 के किए कोविड टैस्ट – पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर
जालंधर (हितेश सूरी) : डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस दिनकर गुप्ता की तरफ से जारी आदेशों उपरांत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने आज शहर के अलग -अलग स्थानों पर सुरक्षा सावधानिया का उल्लंघन करने वाले 379 व्यक्तियों का कोविड -19 टैस्ट करवाया। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मास्क पहनना, थूकना सहित अन्य सुरक्षा सावधानियों के उल्लंघन को रोकने के लिए शहर में विशेष मोबाइल चैक पोस्ट स्थापित किए गए है। उन्होनें कहा कि उल्लंघन करने वालों को मास्क न पहनने पर जुर्माना करने के साथ -साथ उनको नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में कोविड -19 टैस्ट करवाने के लिए कहा गया। उन्होनें बताया कि अभियान दौरान कुल 379 टैस्ट किये गए हैं और कहा कि इस अभियान को नियमत तौर पर जारी रखा जायेगा। श्री भुल्लर ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण समाज की भलाई के लिए कुछ दिशा-निरदेश, जिन को उचित कोविड व्यवहार के तौर पर भी जाना जाता है, लागू किये गए हैं। उन्होनें कहा कि किसी को भी इन सावधानियों का उल्लंघन करने की इजाज़त नहीं है क्योंकि इसके साथ हमारे स्वास्थ्य को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम हो सकता है। उन्होनें सभी नागरिकों को इन प्रोटोकालज़ की ज़िम्मेदारी के साथ पालन करने के अपने फ़र्ज़ को निभाने की अपील की। श्री भुल्लर ने उल्लंघन करने वालों विशेष कर वह जो समाज की परवाह नहीं करते, के साथ सख़्ती से पेश आने के अपने संकल्प की बात की। श्री भुल्लर ने आगे कहा कि शहर में रात के कर्फ़्यू को सख़्ती के साथ लागू किया जा रहा है और गशती पार्टियाँ की तरफ से अलग -अलग स्थानों पर गश्त की जाती है। उन्होनें बताया कि शनिवार को शहर में 126 विशेष नाके स्थापित किये गए थे और 379 उल्लंघन करने वालों, जिनको जुर्माने के साथ-साथ कोविड -19 टैस्ट करवाने पड़े, सहित लगभग 182 ट्रैफ़िक चालान भी किये गए।