![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2020/08/gps-bhullar.jpg)
जालंधर (हितेश सूरी) : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन फतह’ के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले 33730 लोगों को अब तक 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है । पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने अब तक 33730 मास्क न पहनने वालो के चालान जारी किए हैं और उल्लंघनकर्ताओं से अब तक 1,62,10,600 रुपये का जुर्माना वसूला है। होम-क्वारंटाइन के निर्देशों की उल्लंघना करने वाले 46 से अब तक 86,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है , जिसमें 453 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए 116100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यातायात उल्लंघनकर्ताओं को अब तक कुल 55038 चालान जारी किए गए हैं और 2366 वाहनों को लगाया गया है। ओवरलोडेड 74 चार पहिया वाहनों पर 143000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, ओवरलोडेड 34 ऑटो पर 17000 रुपये और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने के लिए 232 लोगो से 4.72 लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया है । श्री भुल्लर ने कहा कि आज 157 यातायात चालान जारी किए गए। आज बिना मास्क के 224 लोगों का चालान किया गया और उन पर 1,12,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री भुल्लर ने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और कोविद -19 महामारी के प्रसार को दबाने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की।