
जालंधर (मुकुल घई) : आजकल जालंधर में ऑटो वालों की मनमानी कुछ अलग अंदाज़ में देखने को मिलती है। कुछ पैसों के लिए ऑटो वाले कई ज़िन्दगियों को खतरे में डाल रहे है। इस प्रकार के मामले आये दिन सामने आते रहते है। लेकिन पुलिस प्रशासन तब भी कोई सख्त करवाई नहीं करते। आज एक कुछ ऐसी तस्वीर गुरु रविदास चौक के निकट से सामने आयी है। जिसमे एक ऑटो चालक ऑटो को ओवरलोड करके कई मासूमों की जिंदगी को खतरे में ढकेल रहा है। पुलिस द्वारा भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। परन्तु यह मनमानी करते नज़र आ ही जाते है। बता दे कि उस समय चौक के नज़दीक पुलिस द्वारा नाका भी लगाया हुआ था , पर ऑटो चालक वहां से निकल गया , क्योकि पुलिस वाले चालान काटने में व्यस्त थे। पुलिस को इन ऑटो चालकों पर नकेल कसनी चाहिए। जिससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकें।