जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसीपल प्रेम कुमार के नेतृत्व में आज आप पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। पार्टी के मॉडल टाऊन कार्यालय से शुरू होकर यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि इस रैली का उदेश्य किसानों द्वारा प्रायोजित किसान ट्रैक्टर परेड में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसी परेड होगी, जहां एक तरफ दिल्ली के भीतर देश के जवान परेड करेंगे और दूसरी तरफ दिल्ली के बाहरी सडक़ों पर अपने ट्रैक्टरों के साथ देश के किसान ट्रैक्टर परेड करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से देश के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय किसानों को पाकिस्तान तथा चीन के एजेंट, गद्दार और खालिस्तानी कहकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश में लगी है। एक लोकतांत्रिक देश के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात और क्या हो सकती है कि पिछले दो महीनों से लाखों किसान भीषण ठंड को झेलते हुए बिना कोई हिंसा किए, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। मोदी सरकार को इन कानूनों को तुरंत रद्द करना चाहिए।
राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ़्त पानी, सस्ती बिजली, शानदार स्कूल, आलीशान मोहल्ला क्लीनिक, सफाई का सही प्रबंध और गंदगी से छुटकारा, घरों से कूड़ा उठाने का कुशल प्रबंध, घरों और नालियों से बरसाती पानी और गंदे पानी की निकासी का सही प्रबंधन, हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाईटें, बच्चों के खेलने के लिए और बुजुर्गों की रोजमर्रा की सैर के लिए ओपन जिम्म वाले सूंदर पार्क और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए नगर निगम के कार्यालयों में पादर्शिता लाई जाएगी। उन्होने कहा कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार की तर्ज पर अलग अलग प्रमाणपत्रों की डोर स्टैप सेवाएं दी जाएंगी। रैली में हिस्सा लेने वालों में अन्य के अलावा हरविंदर बख्शी (दोआबा प्रभारी), राजविंदर कौर (प्रधान शहरी), प्रिंसीपल प्रेम कुमार (देहाती ग्रामीण), रामनीक सिंह रंधावा, गुरविंदर सिंह, आतम प्रकाश बबलू, सोशल मीडिया प्रभारी संजीव भगत, इवेंट इंचार्ज परदीप दुगल, मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी, दर्शन लाल भगत, डॉ जसवीर सिंह, हरचरण सिंह संधू, बलबीर सिंह, रमन कुमार, अमृतपाल सिंह, जसकरन सिंह, वर्मा सिंह सुखजिंदर सिंह सिन्धु नीरज मित्तल, हेमंत सबरवाल, सुभाष शर्मा, जगतार सिंह, रोशन लाल, हरजिंदर सिंह, संतोख सिंह, विक्की अटवाल, हरमिंदर जोशी, गुरिंदर सिंह, जेतराम, रतन सिंह, तजिंदर सिंह, रमन कुमार, तृणम सिंह, सतनाम सिंह विनोद मोदी, डॉ शिव दयाल, डॉ संजीव शर्मा, सीमा बंदाला, मंगल सिंह, केवल सिंह, इंद्रवंश सिंह, अजय ठाकुर, गुरमुख सिंह, गुरमीत विर्दी, हरद्वारी लाल यादव, अनिल हांडा, संतोख भगत, बरकत राम, मंगा राम, परमजीत सिंह, डॉ राजेश बब्बर, केके वर्मा, उमंग बस्सी, विजय किशोर, संतोख सिंह सरोया, ए एन सहगल, सुनील दत्त, मनिंदर पाबला, भृगु मोहिंदरु, रोशन लाल, सुरिंदर सिंह, राजविंदर सिंह,, मोहन लाल हैप्पी, आई एस बग्गा , परमजीत सिंह, दर्शन लाल भगत, सतनाम सिंह, प्रितोश शर्मा, लाखबीर लाख, एडवोकेट परमप्रीत सिंह, सुभाष शर्मा, जगतार सिंह संघेड़ा, हरजिंदर सिंह सीचेवाल, संतोष सिंह, डाक्टर जसबीर , लक्की अरवल, हरमिंदर जोशी, गुरिंदर सिंह, जीतराम भट्टी,रत्तन सिंह ककड़कलां और तेजिंदर सिंह रामपुरा और हेमंत सबरवाल व अन्य उपस्थित थे।