
जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सुभाष शर्मा ने आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मॉडल टाउन जालंधर में पार्टी के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मीडिया प्रभारी तरनदीप सनी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष राजविंदर कौर , वरिष्ठ नेता रमणीक राधवा, वरिष्ठ नेता डा संजीव कुमार वरिष्ठ नेता, डा शिवदयाल माली व अन्य नेता किसानों के लिए एक एम्बुलेंस , दवाओं और अन्य आवश्यक सामान के साथ दिल्ली पहुंचे। समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता दर्शन लाल भगत, आत्म प्रकाश बबलू, संजीव भगत सोशल मीडिया इंचार्ज, संतोख भगत ऑफिस इंचार्ज, हरवारी लाल, अजय ठाकुर, गुरप्रीत कौर, मनिंदर पाबला, नीरज मित्तल, संजय गिल , सतनाम सिंह , इंद्रुवंश चड्ढा, आईएस बग्गा, नरेश शर्मा, कौशल शर्मा, अंजू बाला, किरण बाला, अनिल हांडा, सुनील दत्त, शिवम यादव, डा राजेश बब्बर, सुरेंद्र सिंह, हेमंत सभरवाल, रमन बंटी, संतोख सिंह सरोए, राकेश मट्टू, कुलवंत राज, लकी अटवाल, गुरप्रीत कौर, लभ राम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।