DOABA
जरुरतमंदो में गर्म कपड़े और मिठाईया वितरित कर मिशन स्माइल संस्था ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार

जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आज मिशन स्माइल संस्था की तरफ से जालंधर शहर के कुछ गरीब कस्बों में गर्म कपड़े, मिठाईयां और बिस्कुट वितरित करके लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया । इस मौके पर संस्था के प्रधान चिराग सेठ व उप-प्रधान चिराग सिक्का ने बताया कि मिशन स्माइल संस्था हर त्योहार ऐसे ही ज़रूरमंदों को सामान बांट कर मनाती है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में एक बड़े फंक्शन की तैयारी कर रहे है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान चिराग सेठ, उप-प्रधान चिराग सिक्का, सरबजीत सिंह, हरजोत सिंह, इशा, स्नेहा, लक्ष्मी व अन्य उपस्थित थे।