जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरिंदर सिंह सोढी और पंजाब महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर ने कहा कि पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रीस करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु वह केजरीवाल की तरह कभी नही बन सकते क्योंकी उन्होंने इस बार दिल्ली की जनता से यह कह के वोट मांगा था कि अगर मैने अपने वादे पूरे किया हैं तो ही मुझे वोट करना और क्या अब कैप्टन अमरिंदर सिंह 2022 के विधान सभा चुनावों से पहले लोगों को यह कह सकते हैं कि अगर मैने वादे पूरे किए हैं तो ही मुझे वोट करें । उन्होंने कहा कि कैप्टन ने पिछले साढ़े चार सालों से अब तक 2017 में किए हुए वादे लोगों से पूरे नही किए और अब दिल्ली की तर्ज पर चलने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार 2017 के अपने लोगो के साथ किये हुए वादे पूरे करें, फिर लोगों को नए वादे करें। कैप्टन अमरिंदर सिंह शहीद हुए करोना वॉरियर के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के सदस्य को पक्की नौकरी दें। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार कोरोना महामारी में जान गवा चुके लोगों के परिवारों को 50 हजार रुपए मुआवजा दे और दिल्ली सरकार की तरह जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी राशन जल्द से जल्द मुहिया कराएं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी, उप-प्रधान हरचरण सिंह संधू , ब्लॉक प्रधान राजीव आनंद , ऑफिस इंचार्ज संतोख भगत , विजय पाल व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024