जालंधर (मुकुल घई) : श्री गुरु रविदास महाराज की बेअदबी करने के विरुद्ध गत शाम भाजपा नेता दीपक तेलू के नेतृत्व में नकोदर रोड पर जाम लगा कर कैप्टन सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई व इस मामले में कांग्रेसी पार्षद जसलीन सेठी की गिरफ्तारी की मांग की गई l भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया की कांग्रेसी नेताओ द्वारा खालसा स्कूल, नकोदर रोड पर लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड पर श्री गुरु रविदास महाराज के चित्र के ऊपर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह व कांग्रेसी नेताओ के चित्र लगा कर गुरु महाराज की बेदबी की गई है l
जिसे किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l इसी बीच भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की गुरु रविदास महाराज का सभी धर्मो में विशेष स्थान है l उन्होंने कहा की कांग्रेसी नेताओ को धार्मिक द्वेष फैलाने से बाज आना चाहिए l