BREAKINGCHANDIGARHPUNJAB
खन्ना ड्रग केस में पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई ; पूर्व DIG सहित 5 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
चंडीगढ़, (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने पायल खन्ना और गुरदीप रानो के अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय ड्रग रैकेट मामले में शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मामले में आईपीएस परमराज सिंह उमरानंगल (तत्कालीन डीआईजी और अब निलंबित) सहित चार अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियो में DIG उमरानंगल के अतिरिक्त वरिन्द्र जीत सिंह थिंद PPS, सेवा सिंह मल्ली PPS, SP (D)फरीदकोट, परमिन्द सिंह बाठ PPS DSP, करनेशर सिंह PPS, DSP (D) फतेहगढ़ साहिब शामिल है l