कोरोना रोगी की मौत पर अब CAREMAX अस्पताल में हंगामा, हाथापाई तक की आई नौबत
जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय मिशन चौक के नजदीक CAREMAX अस्पताल में आज शाम को जमकर हंगामा हो गया। कोरोना रोगी की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हालात इस कदर बिगड़े कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के सामने ही मृतक के परिजनों व अस्पताल के स्टाफ में हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और इसके बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है, जहां उनके बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी। पीड़ीत पक्ष के अभिषेक व आशीष ने आरोप लगाया की उनके परिजन राजीव शर्मा कोरोना पॉजिटिव थे व उनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था। वहां रिकवरी कम होने पर वो इसे Caremax अस्पताल में ले आए। आरोप है की यहां पर उनका सही ढंग से इलाज नहीं हुआ। उन्हें सही ढंग से ऑक्सीजन नहीं लगाई गई। वो बार-बार डॉक्टर को कहते रहे कि ऑक्सीजन सही ढंग से नहीं दी जा रही तो वो भड़ककर कहने लगे कि मैं डॉक्टर हूं, मुझे सब पता है। बुधवार सुबह मरीज की हालत सही थी लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। हर रोज उनसे इलाज के लिए 25 हजार रुपए लिए जा रहे थे। मरीज बार-बार इलाज करने वाले डॉक्टर अनिल को बुलाने की बात कह रहे थे। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी लेकिन मामला ठंडा नहीं हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे से ऊंची आवाज में बात करने लगे। जिससे माहौल काफी गर्मा गया। पुलिस के सामने ही बहस से लेकर बात हाथापाई की नौबत तक पहुंच गई। हालांकि किसी तरह मामले को संभाला गया।
[highlight color=”black”]क्या कहा अस्पताल के Administrator ने[/highlight]
CAREMAX अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर हरप्रीत सिंह ने कहा कि इलाज सही ढंग से किया गया। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती गई। उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर अनिल को बुलाने की बात कह रहे हैं, वो रात की ड्यूटी करके गए थे। इसलिए उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। हमारे पास कोई दूसरा कांटेक्ट नंबर नहीं है।