जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : राज्य परिवहन कमिश्नर डा. अमरपाल सिंह के चार्ज लेने के बाद राज्य के लोगों को पासपोर्ट पैट्रन पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी सीधे उनके घरों तक पहुंच रहे है l डा.सिंह की इस नई पालिसी से आम नागरिकों को न केवल दशकों से चल रही एजेंट व बाबू प्रणाली के भ्रष्ट चलन से राहत मिली है वहीं लोग अब फाईलों व गैर जरुरी औपचारिकताओं से भी मुक्त हुए है l बता दे कि पंजाब सरकार के परिवहन विभाग द्वारा मात्र नाम मात्र शुल्क में लोगों के घरो तक उनके DL व RC की up-to-date delivery हो रही है l कोरोना की इस अत्यंत महामारी के बीच भी राज्य के लोगों को उक्त सारी सुविधाएं सफलतापूर्वक पहुंचाने में देश की प्रसिद्ध प्राइवेट कम्पनी स्मार्टचिप का स्मार्ट स्टाफ भी हर शहर – कस्बे में सरकार की परिवहन पालिसी को सफल बनाने में दिन-रात एक कर रहा है l बता दे कि पहले उक्त प्राइवेट कम्पनि के अथक प्रयासों से ही पंजाब में परिवहन सुविधाओं का आधुनिककरण हुआ l पहले जहां राज्य में लोगों को केवल एक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अनगिनत मुश्किलों व दलालों का दंश भोगना पड़ता था वही अब राज्य में लोग आसानी से घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है l आज एक परिवहन विशेषज्ञ श्रीधर शर्मा ने न्यूज़ लिंकर्स से एक बातचीत में कहा की राज्य के परिवहन कमिश्नर डा. अमरपाल सिंह ने पंजाब सरकार की परिवहन नीतियों को कुशलतापूर्वक लागू करवाया है l उन्होंने कहा की पंजाब को आटेमेटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैकों के साथ आधुनिक परिवहन में प्रवेश दिलाने वाली स्मार्ट चिप कम्पनी का स्मार्ट स्टाफ भी लोगों को कोरोना की महामारी के बीच कड़ी मेहनत से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024