BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन मनाया जायेगा योग दिवस : डीसी जालंधर

जालंधर (हितेश सूरी) : 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 को मनाने सम्बन्धित दिशा -निर्देश जारी करते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के चलते इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आनलाइन मनाया जायेगा। श्री थोरी ने सहायक कमिश्नर जनरल हरदीप सिंह, ज़िला आयुर्वैदिक और यूनानी अधिकारी कम नोडल अधिकारी डा.जोगिन्द्र पाल और डा. चेतन मेहता से बैठक दौरान इस बार में विषय बी विद योगा, बी एट होम'(Be with yoga, Be at Home) की पालना करते हुए घर में ही योग दिवस मनाने के निर्देश दिए है। श्री थोरी ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है और इस को बनाए रखने के लिए हम सभी को कोई न कोई शारीरिक व्यायाम और योग करना चाहिए जो हमें मानसिक तौर पर भी तंदरुस्त रखता है। उन्होनें सभी को सेहतमंद रहने के लिए योग को रोज़ाना के जीवन में अपनाने की अपील भी की। इस अवसर पर योग दिवस के नोडल अधिकारी डा. जोगिन्द्र पाल ने बताया कि इस सम्बन्धित आयुर्वैदिक विभाग के डायरैक्टर डाक्टर पूनम विशिष्ट के निर्देशों अनुसार विभाग द्वारा ज़िला प्रशासन के सहयोग के साथ आनलाइन प्रशिक्षण और अभियास के सैशन आयुर्वैदिक मैडीकल अधिकारियों की तरफ से शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें आने वाले दिनों में और तेज़ी लाई जायेगी। इस अभियान के अंतर्गत फेसबुक लाइव, ज़ूम मीटिंग आदि के द्वारा स्कूलों के बच्चों, अलग -अलग सरकारी और प्राईवेट दफ़्तरों के कर्मचारियों और आम लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग योग दिवस में भाग ले सकें। उन्होनें कहा कि यदि कोई योग् का प्रशिक्षण लेना चाहता है, तो उनसे साथ संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर डा. जोगिन्द्र पाल ने बताया कि कोरोना सैंपलिंग में लगे आयुर्वैदिक डाक्टर, जो कि योग मास्टर ट्रेनर हैं, वह करोना सैंपलिंग करने के साथ-साथ योग्य दिवस के महत्व को देखते हुए अपेक्षित आनलाइन प्रशिक्षण देने की ज़िम्मेदारी भी निभाएगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!