जालंधर (मुकुल घई) : कोरोना प्रकोप के प्रति लोगो को जागृत करने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मुहीम तेज़ कर दी गयी है। बता दे कि जालंधर में दिन प्रति दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है , जिसके चलते सख्ती भी बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी के चलते लोगो की सुरक्षा को यकीनी बनाने व कोरोना नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जालंधर थाना डिवीज़न नंबर 3 के SHO मुकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ जालंधर के कई बाज़ारों में फ्लैग मार्च निकाला व कई स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके बिना मास्क के वाहन चालकों व अन्य लोगो को कोविड-19 के नियमों की पालना करने सम्बन्धी जागरूक किया।SHO मुकेश कुमार ने इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के बढ रहे मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों पर आज यह नाकाबंदी और फ्लैग मार्च निकाला गया ।
स्थानीय मदन फिल्लौर मिल्ल चौक में विशेष नाकाबंदी की गयी। जिस दौरान 25 चालान बिना मास्क वालों के किये गए। जिस दौरान 25 चालान बिना मास्क वालों के किये गए। इसी के साथ अटारी बाजार व भैरों बाजार में फ्लैग मार्च निकाला , जिसमे उन्होंने सभी दुकानदारों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक किया। पुलिस प्रशासन ने बाज़ारों में पड़ने वाली भीड़-भाड़ व लगने वाले जाम की रोक-थाम हेतु दुकानदारों को समझा व चेतावनी देकर उनका सामान दुकान के अंदर रखवाया जिससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। और कोरोना भी फ़ैल नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि रोज़ाना 25 पुलिस मुलाजिमों को विभिन्न बाज़ारों में यह देखने के लिए भेजा जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल की धज्ज्जियाँ ना उड़ा सके । SHO मुकेश कुमार ने आगे कहा कि अगर कोई दुकानदार दुबारा अपना सामान बाहर रखता है तो उस पर सख्त करवाई भी की जाएगी साथ ही उसका सामान भी जब्त कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव व शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर लोगो को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते लगातार जागरूक किया जा रहा है।