जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में बढ़ते बिजली संकट को देखते हुए पंजाब सरकार इंडस्ट्रीज व फैक्टरियों में 2 दिन के पावर कट का बड़ा फैसला लिया है l इस सम्बन्ध में न्यूज़ लिंकर्स के साथ विशेष बातचीत दौरान उद्योगपति पंकज चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली आपूर्ति करनें में असमर्थ साबित हुई है l उपर से पंजाब सरकार ने एलैक्स कनेक्शन वाले उद्योगों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। श्री चड्ढा ने कहा कि पहले से ही इंडस्ट्री व आम आदमी कोरोना की मार झेल रहा है और साथ ही बिजली के बड़े पावर कटों की भी मार पड़ रही है , जिससे इंडस्ट्री व उद्योगजगत को भारी नुक्सान हो रहा है। श्री चड्ढा ने कहा कि सरकार द्वारा सुबह 8 बजे मैसेज किया गया कि वीरवार व शुक्रवार को फैक्ट्री में पावर कट रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मैसेज आया तब तक चप्पल वाली फैक्टरियों के बैलर चल चुके थे। जिससे भारी नुक्सान हुआ है l क्योकि सरकार ने यह आदेश अचानक जारी कर दिए । श्री चढ्ढा ने कहा कि सरकार को अचानक यह आदेश जारी नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार को यह आदेश कम से कम एक दिन का अंतराल रखके जारी करना चाहिए था l इससे उद्योगजगत को काफी राहत मिलती। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की अगर ऐसे ही बिजली का संकट ऐसे ही रहा तो ‘तब तक लेबर क्या करेगी ?’ , ‘फैक्ट्रियों का काम कैसे चलेगा ?’। उन्होंने कहा कि ऐसे कई सवाल उठ रहे हैl पंजाब सरकार को इन सवालों के बारे में विचार-विमर्श करने के उपरान्त नए दिशा-निर्देश जारी करनी चाहिए थे। श्री चड्ढा ने कहा कि उद्योगपतियों व फैक्ट्री में काम कर रही लेबरों के नुक्सान की भरपाई करने हेतु कैप्टन सरकार को एक विशेष पैकेज का शुरू करना चाहिए ताकि उद्योगजगत और फैक्टरियों को राहत मिल सके ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024