अमृतसर (प्रिंस कैंथ) : ओम प्रकाश सोनी चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री पंजाब ने श्री लक्ष्मी नारायण सेवा दल और दुर्गियाना समिति अमृतसर के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए 1 करोड़ 1100 रुपये का चेक भेंट किया । श्री रामेश्वर जी उत्तर क्षेत्र के लिए 1 करोड़ 1100 इस अवसर पर श्री सोनी ने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए शहर वासियों को आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि दुर्गियाना मंदिर समिति द्वारा लिया गया प्रयास बहुत ही सराहनीय है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला, दुर्गिना मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा, श्री अशनील शर्मा, श्री संजीव खन्ना, श्री नरेश शर्मा, श्री अरुण खन्ना, डॉ. बड़ी संख्या में प्रबंध समिति के सदस्यों में बलदेव चावला, श्री राजेश वर्मा, श्री कपिल मेहरा, श्री यशपाल शोरी उपस्थित थे ।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024