
जालंधर (हितेश सूरी) : मुख्यमंत्री कैप्टन के गत दिनों गुस्साए अंदाज के संबोधन ने लोगों को कोरोनाकाल के कर्फ्यू से पूरी तरह जानकार करवा दिया लगता है l कैप्टन के सम्बोधन के बाद सड़को पर 6 बजे से ही “घुग्घू”बजाती दौड़ती पुलिस की पीसीआर गाडिय़ों से दुकानदारो में भय की लहर दौड़ जाती है l सारा दिन जिन ग्राहको का इंतजार बेसब्री से किया जाता है उन्ही ग्राहको को दुकानदार जल्दी से जल्दी खरीदी खत्म करने की सलाह देने लगे है। न्यूज़ लिंकर्स की टीम ने आज जब मुख्यमंत्री के सम्बोधन से महामारी के उपरांत पैदा हुई जागरुकता की वास्तविक जानकारी का अनुमान लगाने के लिए लगभग 6:30 बजे शहर के प्रमुख इलाको में दुकानदारो से बातचीत की तो दुकानदारो में पुलिस की गाड़ियों में बजते सायरनो का भय कोरोना से भी अधिक दिखाई दिया ल बहरहाल देखने वाली बात यह है की कैप्टन के यह घुग्घू कोरोना संक्रमितो की गिनती कितनी कम करने में सफल होते है l