जालंधर कैंट/चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : जालंधर कैंट हल्के से विधायक व कांग्रेसी नेता परगट सिंह ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें अब धमकी दे रहे हैं। चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए परगट सिंह ने कहा कि मुझे गुरूवार मुख्यमंत्री के दफ़्तर से कैप्टन सन्दीप संधू का फ़ोन आया था, जिसमें कहा गया कि ‘असी तेरा पुलंदा तैयार कर लिया है, हुन तैनू ठोंकांगे , तू तैयार हो जा।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने भी इस संदेश का ’पंजाबी ’ में जवाब दे दिया कि मेरे तरफ से भी यह जवाब मुख्यमंत्री को दे दो। विधायक परगट सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के सलाहकार भरत इन्द्र सिंह चहल विजीलैंस के डिफैकटो डायरैक्टर जनरल हैं जिसकी तरफ से यह सारा ताना-बाना बुना जा रहा है। परगट सिंह ने कहा कि गुरूवार को फ़ोन आने बाद से वह दो-तीन दिन से परेशान है। मंत्री और विधायकों के साथ की गई मीटिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी रोज़मर्रा ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह क्राइम है तो मैं मानने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि पार्टी से यदि कोई बेअदबी के बारे में बोलता है तो उसके साथ ऐसा ही सलूक किया जाता है, उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह कोई सुधार आ सकता है। सचिव मुझे ठोकने की बात कर रहा है तो मैं पूरी तरह के साथ तैयार हूँ। उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 में जब सरकार बनी तो उम्मीद थी कि बेअदबी मामले पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह कुछ अच्छा करेंगे। परन्तु वह तो ख़ुद ही उल्टे रास्ते आ गए हैं। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ विजीलैंस जांच की चर्चा को लेकर परगट सिंह ने कहा कि यदि पार्टी के पास सिद्धू के खिलाफ सबूत थे तो दो साल का इंतज़ार क्यों किया गया? और पहले क्यों नहीं सबूत दिखाए गए? उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अब तक उन्होंने और नवजोत सिंह सिद्धू ने कभी भी कोई ग्रुप नहीं बनाया है, बल्कि एक टीम में रह कर ही काम किया है। उन्होंने कहा कि उनका किसी के साथ भी कोई पक्ष नहीं है, उन्होंने सिर्फ़ टीम ही बनाई है परन्तु यदि इस तरह का सलूक उनके साथ किया जाता है तो उनके पास भी लड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024